पुलिस संग लगाई गई थी एसओजी टीम भी
बहराइच। बहराइच के अपहरण व बंधक बनाकर किशोरी से रेप मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने टैंपो सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन रेप का मुख्य आरोपी चकमा देकर भाग निकला, जबकि आरोपित को दबोचने के लिए चार थानों की पुलिस संग एसओजी टीम भी लगाई गई थी। हालांकि पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि 17 नवम्बर की सुबह नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में जरवलरोड थाने के एक गांव निवासिनी महिला जिसकी 21 वर्षीय बेटी जिला अस्पताल में भर्ती थी, उसका आरोप था कि ई रिक्शा चालक सहित दो युवकों ने उसकी बेटी का अपहरण कर कमरे में बंधक बनाकर और नशीली चाय पिला रेप की वारदात की थी। तीन घंटे बाद अपहर्ता उसे रोडवेज के पास गंभीरावस्था में छोड़ गए थे। वहां से किशोरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी। किसी के मोबाइल से उसने अपने मामा को वारदात व भर्ती होने की जानकारी दी, जिसपर परिजन पहुंचे थे। इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर बंधक बनाकर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस केस के खुलासे को छह टीमों को लगाया गया था। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। युवती की हालत ठीक होने पर जिला महिला थाना एसएचओ शीला यादव व अन्य पुलिस टीमें घटना स्थल की तलाश में निकली, दरगाह थाने के सालारगंज हसनगंज नई बस्ती स्थित मकान पर दबिश दी गई। वहां खून सना बिस्तर मिला। पुलिस टीमों ने यहां से महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपी की तलाश में नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय, देहात कोतवाल ब्रह्म गोंड, दरगाह एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्रा, पयागपुर थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी, फखरपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडे, विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा व पुलिस टीमों ने दरगाह थाने के सालारगंज नई बस्ती हसन नगर निवासी बबलू को धर दबोचा। पीड़ित युवती से युवक की पहचान कराई गई है, उसका साथी फरार हो गया है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी है। वह शहर में कम रहता है, आशंका है कि वह जिले के बाहर आपराधिक वारदातें अंजाम देकर अपने शहर आता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।