आजमगढ़: 5.5 लाख लेकर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

Youth India Times
By -
2 minute read
0
पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। जहानागंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, जहानागंज थाना क्षेत्र के असोना निवासी प्रमोद प्रजापति पुत्र शिवनाथ प्रजापति ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया कि फर्जी तरीके से रेलवे में गेटमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये ले लेने व फर्जी ज्वाइनिगं लेटर तैयार कर दे देने व अपना रुपया मांगे जाने पर जान माल की धमकी दिया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी सोनू कुमार पुत्र स्व0 दीपचन्द निवासी पल्हनी, सूर्य प्रकाश दयाल पुत्र स्व0 रामदयाल प्रसाद निवासी चौकना पुरूषोत्तम थाना महराजगंज व उपेन्द्र विक्रम मिश्रा पुत्र डा. राजकुमार मिश्रा निवासी जिला रायबरेली के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। शनिवार को उप निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने आरोपी सूर्यप्रकाश दयाल पुत्र स्व0 रामप्रसाद दयाल निवासी चौकना पुरुषोत्तम थाना महराजगंज आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु मोहल्ला मोहारी बाग (तेली बाग) थाना कोतवाली पीजीआई लखनऊ पहुचे कोतवाली से आवश्यक फोर्स लेकर आरोपी के घर मोहल्ला मोहारी बाग पहुचे। वहां उसकी सास पुष्पा देवी पत्नी मूलचन्द मिली। सूर्यप्रकाश दयाल के बारे मे पूछने पर बतायी कि इस समय अपने घरेलू विवाद को लेकर ग्राम चौकना पुरुषोत्तम आजमगढ़ गया हुआ है। पुलिस टीम वापस लौट कर उसके घर पहुचा और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि दो, तीन वर्ष पहले मुझे उपेन्द्र विक्रम मिश्रा व नितिन कुमार सम्पर्क मे आये तथा बताये कि हम लोगांे की रेलवे विभाग मे अच्छी जान पहचान है और जरुरतमंद लोगो को बुलाकर लाईये नौकरी दिलवा दूंगा। इसी लालच में मैंने प्रमोद प्रजापति व सोनू कुमार से सम्पर्क किया और पैसा लेकर उपेन्द्र विक्रम मिश्रा व नितिन कुमार को अपने खाते से निकालकर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह उप निरीक्षक मोतीलाल पटेल व कांस्टेबिल दुर्गादीन सरोज शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025