आजमगढ़: जिला मजिस्ट्रेट ने 7 अपराधियों को किया जिला बदर

Youth India Times
By -
0
गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, डकैती आपराधिक व नकबजनी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को 17 नवम्बर से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना निजामाबाद से 03, थाना मेंहनाजपुर से 02 तथा गम्भीरपुर व सरायमीर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिलाबदर हुए 07 अपराधियों का विवरण निम्नवत है- 1. अलीहार उर्फ पिल्लू पुत्र मन्जूर निवासी सुराई, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (गोवध) 2. सलाहुद्दीन नट पुत्र सौदागर नट, निवासी फरिहॉ, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (गोवध) 3. पेरम दरिकार पुत्र पुत्र लालचन्द धरिकार, निवासी फरिह़ॉ, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (गोवध) 4. सुरेन्द्र यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी तियरा अकबालपुर, थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़ (आपराधिक) 5. लालमनी यादव पुत्र रामपति यादव निवासी तियरा अकबालपुर, थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़ (आपराधिक) 6. अजय यादव उर्फ पुल्लू पुत्र अरविन्द यादव, निवासी उबारपुर, थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ (डकैती) 7. शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़ (नकबजनी)।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)