रिपोर्ट: संजीव राय
मऊ। जिला सेवा योजना अधिकारी श्री एमआर प्रजापति ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय ITI एवं कौशल विकास के सयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई०टी०आई० परिसर सहादतपुरा मऊ, में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में NSDC (नेशनल स्किल डेवेलपमेन्ट कार्पोरेशन), गोल्ड माइन इण्डिया ग्रुप, महामाया विकास गारमेन्ट्स लि०, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल प्रा०लि०, द्वारा प्रतिभाग कर 148 अभ्यर्थियों में से 87 का चयन किया गया। रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन में कार्यालय के जिला सेवायोजन अधिकारी, सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।