आजमगढ़: राष्ट्रपति से मिले राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज के बच्चे

Youth India Times
By -
0

14 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शिक्षकों समेत किया प्रतिभाग

आजमगढ़। सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध नगर के लछीरामपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज के बच्चों तथा शिक्षकों ने बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया। बच्चों ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र (आरबीसीसी) में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि हम अक्सर कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस भविष्य को सुरक्षित रखना और इसका उचित पालन-पोषण सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के पास तकनीक और ढेर सारी जानकारी व ज्ञान है। वे देश और विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा दें। राष्ट्रपति से मुलाक़ात करने वाले ग्रुप में प्रधानाचार्य अंजनी कुमार दुबे, शिक्षिका नीलम मद्देशिया, छात्र आदित्य प्रजापति, आभाश राय, रश्मि उपाध्याय तथा स्नेहा प्रजापति शामिल रहे।
महामहिम राष्ट्रपति ने बच्चों से संवाद भी किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विद्यालय की इस उपलब्धि पर चेयरमैन डॉ आर बी त्रिपाठी, मैनेजर डॉ मनीष कुमार त्रिपाठी तथा डायरेक्टर डॉ रजनी त्रिपाठी ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामना दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)