आजमगढ़: टूटी बोतल से मार कर की गई थी दुर्गेश मिश्र की हत्या

Youth India Times
By -
0
हत्या में शामिल 3 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी हुई कार पुलिस ने किया बरामद
आजमगढ़। एसओजी व अहरौला पुलिस की संयुक्ट टीम ने शनिवार की सुबह अहरौला थाना के महलिया के पास मुठभेड़ में देवरिया के मलई थाना क्षेत्र के कपरियापार मगहा निवासी दुर्गेश मिश्र की हत्या में शामिल बदमाश देवगांव थाना के लहुआकला गांव निवासी अंकित सिंह को गिरफ्तार किया था। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके दो साथी बलिया के बैरिया थाना के बहुआरा निवासी नवनीत सिंह व देवगांव थाना के कबिलहा निवासी निशांत सिंह को भी धर दबोचा है। बदमाशों के पास से लूटी गई कार, रुपये, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
अहरौला थाना के बरामदपुर पुल के समीप 14 अक्टूबर को अज्ञात युवक को शव मिला था। उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। उसकी शिनाख्त देवरिया के मलई थाना क्षेत्र के कपरियापार मगहा निवासी दुर्गेश मिश्र के रूप में हुई थी। दुर्गेश के पिता श्रीनारायण मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। दुर्गेश मिश्र प्रयागराज में पढ़ाई के साथ कार चलाने का काम करता था। घटना के राजफाश के लिए एसपी ने एसओजी व थाने की टीम को लगाया था। एसओ सुनील कुमार दुबे को सूचना मिली कि मुकदमे का आरोपित चार पहिया गाड़ी के साथ दुर्बाषा गहजी मार्ग पश्चिम पट्टी महलिया के पास मौजूद है। वह तत्काल पहुंच कर घेराबंदी कर लिए। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस लाइन में राजफाश करते हुए एएसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस के आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश अंकित सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव के दाहिने पैर में गोली लग गई। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान कार में पहले से बैठे बदमाश नवनीत सिंह व निशांत को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूट की कार, हथियार व साढ़े 10 हजार रुपये बरामद हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)