भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन को भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जन-जन तक भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन को भाजपा की जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत घोसी विधानसभा के पिढवल ग्रामसभा में एलईडी वैन के माध्यम से उनके संबोधन को सुनने के पश्चात आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा मातृशक्ति को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज कुल 5 एलईडी वैन विकास खण्डों में रवाना की जा रही है । वैन जनपद की सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में जाएगी जो योजनाओं के सम्बंध में जागरुक करने के साथ ही योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों का फीडबैक भी लेंगे।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को को जनपद में सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड वार रोस्टर तैयार किया गया है, जिसमें डे-नोडल अधिकारी तथा वैन प्रभारी के रूप में भाजपा पदाधिकारियों को नामित किया गया है। क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने कहा की केन्द्र सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है। यह यात्रा देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। इस अवसर पर जिलामिडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय संयोजक राघवेंद्र राय शर्मा रविंद्र उपाध्याय परमहंस राजभर मनोज सोनकर आकाश मल्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)