प्रतापगढ़। नगर कोतवाली की पृथ्वीगंज पुलिसचौकी पर तैनात सिपाही ने मंगलवार को बगल स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होते ही उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया।
आजमगढ़ का रहने वाला मनीष कुमार (32) वर्ष 2016 बैच का सिपाही था। करीब तीन साल से वह नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज चौकी पर तैनात था और करीब में ही किराए पर कमरा लेकर रहता था। साथ रहने वाली पत्नी और 13 माह की बेटी सप्ताह भर पहले घर चले गए थे। मनीष मंगलवार दोपहर करीब दो बजे तक चौकी पर मौजूद था फिर आराम करने कमरे पर चला गया। शाम करीब 5 बजे चेकिंग पर जाने के लिए साथी सिपाही उसे बुलाने गए तो देखा उसका शव पंखे से लटक रहा था। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सतपाल अंतिल, एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र, पश्चिमी रोहित मिश्र ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जानकारी ली। बाद में एसपी ने पृथ्वीगंज चौकी पहुंचकर पुलिस कर्मियों से जानकारी ली।