रिपोर्ट: संजीव राय
मऊ। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि जिला गन्ना कार्यालय जो वर्तमान में गंगाधर राय पुत्र स्व0 उमरॉव राय सहादतपुरा-मऊ के मकान मे स्थापित था, उक्त कार्यालय दिनांक 06 नवम्बर 2023 से वाणिज्यिक कार्यालय (आयकर विभाग) मऊ के सामने मकान न. 156/13 में शिवमुनी सिंह पुत्र स्व. किशुन सिंह परदहा रोड मऊ के मकान मे स्थानान्तरित हो गया है।