ड्यूटी के समय सोते सिपाहियों का बनाना पड़ा भारी

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने भाजपा नेता को कोतवाली लाकर पीटा
कन्नौज। रात्रि ड्यूटी के समय असलहे रखकर बेफिक्र सो रहे पुलिसवालों का वीडियो बनाना भाजपा के पूर्व बूथ प्रमुख निखिल मिश्रा को भारी पड़ गया। झल्लाए पुलिस वाले निखिल को कोतवाली उठा ले गए और पिटाई की। जानकारी पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ने कोतवाली घेर ली। इस दौरान भाजपाइयों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आनन-फानन में निखिल का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद सोते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र में माता फूलमती मंदिर तिराहे के पास गुरुवार देर रात पिकेट ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी कुर्सी पर असलहे रखकर आराम से सो रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे मोहल्ला नखासा निवासी भाजपा के पूर्व बूथ प्रमुख निखिल मिश्रा उनका वीडियो बनाने लगे। निखिल के मुताबिक इस दौरान पुलिसकर्मी जाग गए और वीडियो बनाने पर गालीगलौज करने लगे। पुलिस निखिल को कोतवाली उठा ले गए, हालांकि उस समय उसे छोड़ दिया गया। शुक्रवार देर रात निखिल को फिर कोतवाली पुलिस घर से उठा लाई। पुलिस के मुताबिक उसे पहले चेतावनी देकर छोड़ा गया था, लेकिन शराब पीकर उसने दोबारा अभद्रता और गाली गलौज की। इसपर आगबबूला भाजपाईयों ने कोतवाली घेर ली। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा, सभासद विशाल शुक्ला, नामित सभासद और नगर महामंत्री शिवेंद्र ग्वाल, प्रभात वाजपेई, प्रेमचंद्र व अखिल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली में हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों से भाजपाइयों की नोकझोंक भी हुई। भाजपाइयों का जमावड़ा और हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आनन-फानन में निखिल का शांतिभंग में चालान कर मजिस्ट्रेट के यहां भेज दिया, जहां से उसे जमानत मिल गई। कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, मामला संज्ञान में आया है, युवक शराब पीकर पिकेट सिपाहियों से अभद्रता और गालीगलौज कर रहा था। शांतिभंग में उसका चालान किया गया है। युवक के साथ मारपीट के आरोप की जांच कराई जाएगी, सोते पुलिस कर्मियों के वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)