विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही योजनाओं के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संतृप्त किया जा सके। शासन द्वारा जनपद के लिए पांच एलईडी प्रचार वाहन उपलब्ध कराया गया है। इन एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से जनपद में 24 जनवरी 2024 तक विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार भी होगा।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, विकास भवन नाजीर धनेश चौहान सहित विकास खण्डों के कर्मचारी उपस्थित रहे।