आशनाई में हत्या कर नदी में फेंक दिया था शव
पूर्व में दो आरोपी मुठभेड़ में हो चुके हैं गिरफ्तार
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या में आरोपित युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में आरोपित दो अन्य अभियुक्तों को पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या की वजह आशनाई बताया है। मृतक के पिता की तहरीर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
दिनेश कुमार पुत्र स्व0 श्यामधारी निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उसका लड़का सूरज कुमार उम्र 24 वर्ष 11 नवम्बर को 7.30 बजे बलरामपुर शराब ठेके के पास अपने दोस्त आमीर पुत्र कासिम ग्राम मनचोभा व एक अन्य व्यक्ति के साथ मौजूद था। पिता दिनेश कुमार जब घर चलने के लिए बोले तो सूरज कुमार बताया कि मैं आमीर के साथ घर आ जाऊंगा। कुछ देर बाद दिनेश के फोन करने पर सूरज कुमार ने अपने पिता को बताया कि मुझे आमीर व उनके दोस्त किशुनदासपुर ले जा रहे है और फोन कट गया। 13 नवम्बर को तमसा नदी ग्राम ककरहटा में शव मिलने पर दिनेश कुमार द्वारा अपने बेटे सूरज के नाम पर शिनाख्त के उपरान्त पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है। जिसके क्रम में 18 नवम्बर को को 2 मो0 आमिर पुत्र कासिम उर्फ चुन्ने खाँ, अंकुश यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी मनचोभा को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
19 नवम्बर को उप निरीक्षक संजय तिवारी द्वारा मुकदमे की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तों शेख कासिम पुत्र चुन्ने उर्फ तौहिद, नुराना बानो पत्नी शेख कासिम उर्फ चुन्ने, अनम बानो पुत्री शेख कासिम समस्त निवासी मनचोभा को ग्राम मनचोभा से समय करीब 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 01 मोबाईल बरामद हुआ। अभियुक्त तंजीम पुत्र मोहम्मद सुफियान, रजिया पत्नी मो. तंजीम समस्त निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज को ग्राम छिछोरी थाना बिलरियागंज से समय करीब 03.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना के दौरान अभियुक्त आमिर द्वारा पहने कपड़ों को बरामद किया गया।
पूछताछ में शेख कासिम, नुराना बानो ने बताया कि आमिर नशेड़ी प्रवृत्ति का है, आमिर, सूरज व अंकुश तीनों दोस्त थे तथा घर आते जाते थे। सूरज की बुरी नजर मेरी बेटी अनम पर थी। जिस कारण आमिर ने अपने दोस्त अंकुश यादव के साथ मिलकर 11 नवबर को को सूरज कुमार की हत्या कर दी तथा लाश नदी में फेंक दिया। घटना के बाद अपना मोबाईल अपनी बहन अनम को दे दिया। तंजीम व रजिया ने बताया कि सूरज की हत्या करने के बाद आमिर अपने दोस्त अंकुश के साथ खून से लत फत बुलेट से हमारे घर आया था तथा अपना खून लगा कपड़ा दिया जिसको हमने धुल कर रख दिया था।