भीषण हादसा : कार सवार चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Youth India Times
By -
2 minute read
0
शादी से लौटते समय ट्रेलर से हुई टक्कर
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिकिया स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जिनका ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है। कार सवार वाराणसी में शादी में शामिल होकर सोनभद्र जा रहे थे।
कार में चार महिलाएं, एक 12 वर्ष का बालक, एक दो वर्ष का बच्चा व एक पुरुष चालक सवार थे। यह सभी लोग वाराणसी एक शादी समारोह से वापस अपने घर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज उर्मोडा जा रहे थे। अदलहाट थाना क्षेत्र के तेंड़ुआ वीर मंदिर के पास अंकित हॉस्पिटल के सामने राबर्टसगंज की तरफ से आ रही ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी भेज दिया। जहां डाक्टरों द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया । जहां इलाज के दौरान शकीला बानो (56) पत्नी सरफराज निवासी ब्रह्म नगर थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) पत्नी स्व. दिलशाद निवासी ओबरा सोनभद्र, समिता परवीन (35) पत्नी राशिद जमाल निवासी उर्मोड़ा थाना रॉबर्ट्ससगंज व दिलशान बख्तियार (12) पुत्र स्वर्गीय दिलशाद की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि हादसे में तीन महिला व एक बालक की मौत हुई है। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा घटना करने वाले ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया। कार चालक से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025