उत्कृष्ठ पाये जाने वाले प्रथम तीन बच्चे एवं उनकी मां को खिलौना, स्मृति चिन्ह देकर किया गया पुरस्कृत
आजमगढ़। नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज 20 नवम्बर को जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में ’’हेल्दी बेबी शो’’ का आयोजन किया गया। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 शैलेश कुमार सुमन, डा0 सुमित कुमार, डा0 पंकज यादव एवं डा0 नमिता चन्द्रा की टीम द्वारा तीन ग्रुप नवजात शिशु छः माह तक के बच्चे और छः माह से एक साल तक के बच्चे का गहन परीक्षण कर मानक के अनुरूप उत्कृष्ठ पाये जाने वाले तीनो समूह के प्रथम तीन बच्चे एवं उसके मॉ को खिलौना एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। शेष 30 बच्चों को भी सान्तवना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कृत बच्चे का नाम बेबी ऑफ मीरा, बेबी ऑफ श्वेता, बेबी ऑफ नालीनी, बेबी ऑफ लक्ष्मीना, बेबी ऑफ नीतू, बेबी ऑफ पूजा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमा शरण पाण्डेय द्वारा ’राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ एवं ’राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोग्राम’ के तहत चलाये जाने वाले विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर विस्त्रृत प्रकाश डाला गया। अध्यक्षीय संबोधन में डा0 विनय कुमार सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए जन सामान्य के प्रबुद्ध लोगों एवं मीडिया से नवजात शिशुओं को टीकाकरण छः माह तक सिर्फ मॉ का दूध एवं ठंड से बचाव पर अपना वक्तब्य दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनय कुमार सिंह जनसमूह चिकित्सकों, चिकित्साकर्मी सहित कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।