गोरखपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाला है विशाल अनुसूचित वर्ग सम्मेलन
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गोरखपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाले विशाल अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल द्वारा जनपद के अनुसूचित वर्ग से आने वाले प्रबुद्ध जनों को निमंत्रण दिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के हर क्षेत्र में एक विशाल अनुसूचित सम्मेलन आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उसी क्रम में गोरखपुर क्षेत्र का विशाल अनुसूचित सम्मेलन गोरखपुर के चंपादेवी पार्क में होना है, अतः भाजपा के पदाधिकारीयों के साथ पारस राम ग्राम प्रधान रामकृष्ण एडवोकेट कैलाश प्रसाद प्रबंधक एसबीआई तथा राजकिशोर प्रसाद प्रबंधक व अन्य अनुसूचित वर्ग से जुड़े लोगों को जो प्रबुद्ध और प्रभावशाली है उन्हे घर घर या उनके कार्यालय पर जाकर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कांत राय सचिंद्र सिंह सुनील यादव संतोष चौहान आकाश मल्ल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।