पत्रकार को फोन पर दी धमकी, अपशब्दों का किया प्रयोग

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट : खैरुल्लाह
गोरखपुर। यह हरी प्रिया स्वीट्स एंड फास्ट फूड स्टेशन रोड पिपराइच गोरखपुर के मालिक हैं। उनके विषय में मात्र यह कहा गया कि आप यहां टूटी कुर्सी है। कैश काउंटर पर जीएसटी बिल निकालने वाली मशीन भी है, मगर जीएसटी बिल की रसीद किसी उपभोक्ता को नहीं देते। जबकि आपकी बिक्री प्रतिदिन की हजारों में है ।मात्र इतना पोस्ट करने पर आग बबूला होकर बदतमीजी से पत्रकार प्रतिनिधि से बात किया ।फोन पर ही धमकी फर्जी मुकदमों में फंसने का धमक दुर्व्यवहार और आने वाले समय में मारपीट कर मानहानि में फसाने की भी धमकी दिया ।इस संबंध में संबंधित पुलिस विभाग को सूचना दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पाई है । इस समाज में योगीराज मुख्यमंत्री के गृह जनपद में पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान की आवश्यकता है। पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ कहा जा रहा है, मगर उसे जगह-जगह फर्जी मुकदमों में फंसा कर सच्चाई लिखने से डराया जाता है ।पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार होता रहा तो आने वाले समय में मिलावट खोरों से लेकर जमाखोरों और भ्रष्ट लोगों की चांदी हो जाएगी। किसी तरह का किसी पर भी कोई समाचार अंकुश समाज का चौथा स्तंभ लगाने में डर महसूस करेगा ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)