विभिन्न स्कूलों के कुल 129 चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
आजमगढ़। सर्वाेदय हॉस्पिटल, घोरठ, हरबंशपुर, आजमगढ़ के प्रांगढ़ में यातायात विभाग एवं जिला सम्भागीय परिवहन विभाग, आजमगढ़ द्वारा यातायात माह नवंबर, 2023 के सम्बन्ध में आजमगढ़ शहर के संचालित विद्यालय के बस चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, आजमगढ़ के 30 बस चालक, विज्डम इंटरनेशनल स्कूल, हाफिजपुर, आजमगढ़ के 15 बस चालक, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ के 19 बस चालक, सेठ एम०आर० जयपुरिया स्कूल, कन्धरापुर, आजमगढ़ के 15 बस चालक, जी०डी० ग्लोबल स्कूल, करतालपुर, आजमगढ़ के 15 बस चालक, हरिशचन्द्र मिश्रा पब्लिक स्कूल, करतालपुर, आजमगढ़ के 15 बस चालक एवं सेंट जेवियर्स स्कूल हाईस्कूल, एलवल आजमगढ़ के 20 बस चालकों का सफल नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया। जिसमें नेत्र परिक्षण डॉ नितिश विश्वकर्मा (नेत्र विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, आजमगढ़) द्वारा तथा स्वास्थ्य परिक्षण डॉ आर०आर० शर्मा (फिजीशियन, जिला अस्पताल, आजमगढ़) द्वारा विशेष योगदान दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सतेन्द्र सिंह यादव (ए०आर०टी०ओ०), अतुल कुमार यादव (सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन), पवन कुमार सोनकर (आर०आई०), सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव, सर्वाेदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरमान डॉ मोहसिन एवं डॉ दानिश एवं हास्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।