102 शिकायतों में 7 का हुआ तत्काल निस्तारण
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मधुबन में हुआ। साथही अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मधुबन में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 102 शिकायतें आई, जिनमें से 7 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 4 शिकायतों निस्तारण हुआ शेष का मौके पर टीमों को भेजा गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 45, चकबंदी से 36 ,पुलिस विभाग के 11 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थे। जमीन किसुनपुर श्रीरामपुर के शिकायतकर्ता बृजेश यादव द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद चक मार्ग पर निर्मित अवैध अतिक्रमण ना हटवाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से संबंधित समस्त शिकायतों का पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर शिकायतों के तत्काल निस्तारण के प्रयास करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में सड़क के किनारे अतिक्रमण सहित अन्य समस्त अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश उप जिला अधिकारी मधुबन को दिए। इस दौरान उन्होंने समस्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा शिकायतकर्ता के अनुरूप निस्तारण न होने की स्थिति में वाजिब कारणों से शिकायतकर्ता को अवगत करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार, सहित समस्त जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।