पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील परिसर में लेखपाल के साथ मारपीट और गाली गलौज किये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार को दिन में हुई।
देवगांव कोतवाली के देवनाथपुर गांव निवासी रमेश कुमार सरोज मेंहनगर तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को दिन में वह तहसील में शासकीय कार्य कर रहे थे। इसी बीच कमरे में घुसकर स्थानीय कस्बा निवासी शकील अहमद व मोहम्मद असलम दोनों भाई लेखपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे व मारा पीटा तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। तहसील कर्मियों ने बीच-बचाव किया। घटना के बाबत पीड़ित लेखपाल ने नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया है। इस बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।