आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में सेमिनार का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0
साइबर अपराध से बचने एवं उसके सुरक्षा के बारे में दी जानकारी
साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहकर और लोगों को जागरूक करना होगा-मोहम्मद नोमान
आजमगढ़। आज 09 नवंबर को रानी की सराय के पास स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध के खिलाफ सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आज के समय में तेजी के साथ बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति लोगों को सतर्क करते हुए जागरूक करना था। ताकि लोग अपने को सुरक्षित रखते हुए, दूसरों को भी इससे जागरूक कर इस अपराध से बचा सकें। इस आयोजन की मुख्य अतिथि रानी की सराय स्थीत साईबर सेल की इंस्पेक्टर विभा पांडे जी थीं एवम उनके साथ हेड कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह जी भी थे। इस अवसर प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपल पांड्या और उपप्रधानाचार्या रूनाखान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आये दिन साइबर अपराध की गतिविधियां बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं, आये दिन ये साइबर अपराधी किसी की आई डी हैक कर दूसरी आई डी बनाकर उपयोग कर रहे हैं। गलत सूचनाएं भेजकर दूसरों के एकाउंट से पैसे हड़पने का भी काम कर रहे हैं। लोगों को अविश्वसनीय सूचनाओं के माध्यम से झांसा देने का कम कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने मुख्य अतिथि के प्रति अपना आभार व्यक्त करते कहा कि हम सभी लोगों को इस अपराधिक प्रवृत्तियों से छुटकारा पाना है तो हम को एकजुट होना नितांत आवश्यक है। इस साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहकर और लोगों को जागरूक करना होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी को साइबर सुरक्षा में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग करने के लिए एकजुट होना चाहिए । जिससे हम आम लोगों को साइबर खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए कदम उठाया जाए, जिससे लोगों को इस साइबर अपराध से सुरक्षा प्राप्त हो सके, जहां कहीं भी ऐसी स्थितियां घटित हो, तो इसकी सूचना साइबर अपराध नियंत्रक दल को दी जानी चाहिए। उपप्रधानाचार्या रूनाखान, ने कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ एक मजबूत साझा प्रयास करने का समर्पण किया जाए ताकि हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और सुरक्षित डिजिटल आभास बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका,शिक्षक गण तथा छात्र -छात्राएं एवं समस्त कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)