पत्नी को थी पहले से जानकारी, हत्यारोपी रिश्तेदार गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ में दिवाली की रात पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इंस्पेक्टर की हत्या में उनके साले को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार साले ने ही गोली मारी थी। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर की पत्नी को भी थी। पुलिस ने नहर से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर की हत्या के समय पत्नी भावना और बेटी कार में बैठे थे। भावना ने पति सतीश के दूसरी लड़कियों से संबंधों को लेकर शक जताया था। इस बयान ने मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया था। पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर के साले देवेंद्र को पुलिस ने पकड़ा है। इसी के साथ पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी को थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद हथियार नहर में फेंक दिया था। उसे बरामद कर लिया गया है। पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। पुलिस ने कहा था कि आरोपी के पास इंस्पेक्टर के बारे में सटीक जानकारी थी। इसके आधार पर उसने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के समय 5 राउंड गोलियां चली थीं। इसमें दो गोलियां इंस्पेक्टर के पेट में, एक हाथ में और एक गले में लगी थी। पुलिस के हाथ घटना के वक्त का एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। ये सीसीटीवी इंस्पेक्टर सतीश सिंह के भाई के घर पर लगा था। फुटेज की वॉयस रिकॉर्डिंग से 5 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है। गोली चलने के 1 मिनट बाद इंस्पेक्टर की पत्नी के चिल्लाने की आवाज रिकॉर्ड हुई। हालांकि, आरोपी का चेहरा रिकॉर्ड नहीं हो सका। इसी के बाद से लखनऊ पुलिस वॉयस रिकॉर्डिंग सहित अन्य साक्ष्य लेकर आरोपी की तलाश में जुटी थी।