सीएम योगी के करीबी ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बुंदेलखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी और राज्य के डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है. बांद में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने की मांग की. इस संदर्भ में उन्होंने राजनीतिक दल का भी एलान किया. सुलखान सिंह ने अपनी पार्टी का नाम बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी.
सुलखान सिंह के इस कदम से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुलखान सिंह ने मांग की है कि बाँदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर और एमपी के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़,निवाड़ी और अशोकनगर को मिलाकर बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए. इससे पहले बीजेपी नेता संजीव बालियान ने भी पश्चिमी यूपी की मांग की थी. सुलखान सिंह की पार्टी द्वारा जारी किए गए पर्चे में कहा गया है कि राज्य के बजट पर हमारी मांगे राज्यों के शेष हिस्से से प्रतिस्पर्धी होने के कारण, हमें हमारी जरूरतों के हिसाब से योजनाएं नहीं मिल पाती हैं. इतने बड़े राज्यों में जिन क्षेत्रों के लोग ज्यादा राजनैतिक प्रभाव वाले हैं वे अधिक धन ले जाते हैं. सुलखान सिंह की राजनीतिक पार्टी के पर्चे पर लिखा गया है कि इस क्षेत्र में पानी की कमी है लेकिन सरकारों की उपेक्षा के कारण संसाधन नहीं लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आज बुंदेलखंड मरुस्थल बनता जा रहा है. हमारे यहां शिक्षा के प्रसार की कमी है ऐसे में यहां के बहुत कम लोग सरकार सेवाओं में हैं. सुलखान सिंह की पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोई राजनीतिक दल क्षेत्र की आकांक्षाओं का ख्याल नहीं रखता.