पत्नी ने भी लगाया गंभीर आरोप
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में अपने ही अधिकारियों ने जब बात नहीं सुनी तो जसरथपुर थाने के एक पूर्व थाना प्रभारी ने अदालत के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी को आरोपित कर जानलेवा हमला करने और जेवरात चोरी करके ले जाने का आरोप लगाया है। जबकि पत्नी पूर्व थाना प्रभारी के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध होने, विरोध करने पर पीटने का आरोप लगाती रही है।
जसरथपुर थाने के पूर्व थाना प्रभारी श्रवण कुमार निगम ने अपनी पत्नी एकता श्रीवास्तव, सास कविता श्रीवास्तव और पत्नी के भाई किशोर व संदीप श्रीवास्तव निवासीगण डिफेंस कॉलोनी फुलवरिया कैंट, वाराणसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि एकता के साथ 9 फरवरी 2019 को उसकी शादी हुई थी। एकता की मां कविता तलाकशुदा महिला है। दोनों के द्वारा आर्थिक सहयोग करने के लिए उस पर दबाव बनाया जाता था, मना करने पर क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता था। एक दिन जेवरात आदि सामान लेकर पत्नी अपनी मायके चली गई। बताया कि मेरी जून 2022 में थाना प्रभारी जसरथपुर पर तैनाती हुई और आवासीय परिसर में ही पत्नी के साथ रहने लगा। आरोप है कि एक अक्तूबर 2022 को डयूटी से आवास पर आया तो पत्नी ने दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उसके साथ गृहकलह शुरू कर दी और डंडे से पिटाई की। रसोई से चाकू ले आई, बीच बचाव में पत्नी को भी चोटें आई। जबकि पांच अक्तूबर को मैं एक्स-रे कराने के लिए जिला मुख्यालय गया था। इसी समय सास व साले आए और दूसरी चाबी से अलमारी का ताला खोला। एक चेन, चार अंगूठी और 70 हजार रुपये नकद चोरी करके ले गए। थाना प्रभारी जेपी अशोक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।