थाना गम्भीरपुर व बिलरियागंज से 1-1 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आपराधिक में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को 3 नवंबर से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना गम्भीरपुर व बिलरियागंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है। जिला बदर हुए 02 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-1. धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटई पुत्र रामअधार, निवासी तियरी संग्राम, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (आपराधिक), 2. जमदेश पुत्र सोफियान निवासी मोहिउद्दीनपुर, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ (आपराधिक)।