आजमगढ़ : बस की टक्कर से बाइक सवार जनसेवा केंद्र संचालक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
भाग रहे बस चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

आजमगढ़। तरवां क्षेत्र में बोगरिया बाजार के पास शनिवार रात बस की टक्कर से बाइक सवार जनसेवा केंद्र संचालक की मौत हो गई। पुलिस ने भाग रहे बस चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। तरवां क्षेत्र में रोशनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय गोपाल मौर्य बोंगरिया बाजार में जनसेवा केंद्र चलाते थे। शनिवार रात वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान वह ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे कि तेज रफ्तार बस ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को पुलिस ने पीछा कर चिरैयाकोट (मऊ) के पास पकड़ लिया। हादसे में जनसेवा संचालक केंद्र गोपाल मौर्य की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गोपाल मौर्य तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। उन्हें दो बेटियां व एक बेटा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)