एम्स हास्पिटल पहुंचे अमिताभ ठाकुर, मरीजों ने बताई अस्पताल की दुर्व्यवस्था

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-खैरूल्लाह
गोरखपुर। आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का शुक्रवार को महानगर में आगमन हुआ । श्री ठाकुर ट्रेन से उतरते ही एम्स हॉस्पिटल के दौरे पर निकल गए । वहां पहुंचकर मरीजों से बात किए । बातचीत के दौरान एक मरीज ने बताया कि मै सुबह से यहां बैठा हूं लेकिन मशीन खराब होने के कारण अभी तक मेरा एक्सरे नहीं हो पाया है । इसी तरह एक मरीज ने बताया कि यहां के चिकित्सक कुछ मरीजों कि मेडिकल कॉलेज भेज देते है क्योंकि कुछ विशेष इलाज कि सुविधा यहां नहीं है । इसके बाद वे प्रसिद्ध समाजसेवी पूर्वांचल के छोटे गांधी डा संपूर्णा नंद मल्ल के आवास पर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले तथा दिशा - निर्देशन दिए । तत्पश्चात वे लखनऊ लौट गए । इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता व जोनल अध्यक्ष विनय रंजन तिवारी, जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, उप जिलाध्यक्ष बुद्धि सागर तिवारी, बस्ती मण्डल अध्यक्ष रजनीश तिवारी, सिद्धार्थनगर से जितेंद्र पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय, देवरिया के जिलाध्यक्ष बीपी शर्मा , महराजगंज से ओम प्रकाश वर्मा, संजय यादव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)