आजमगढ़: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव

Youth India Times
By -
0
परिजनों ने की पहचान, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव के पास गुरूवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी मच गयी। सूचना पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने में जुट गयी। युवती का शव मिलने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। धीरे-धीरे काफी लोग मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहंुचे परिजनों ने मृतका की पहचान सपना पुत्री स्व0 जफनू निवासी ग्राम शिवाला थाना सरायमीर के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतका की दिगामी हालत ठीक नहीं थी। वह अपने आप घर से निकलकर इधर उधर घूमती रहती थी। इस दौरान वह कब रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी और हादसा हो गया पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)