रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 26.11.2023 को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन दीवानी न्यायालय,मऊ के सभागार में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रामेश्वर की अध्यक्षता में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा किया गया। उक्त संविधान दिवस के अवसर पर वक्ताओं द्वारा संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धान्तों पर विचार व्यक्त किये गये। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिनय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।उक्त दिवस के उपलक्ष्य में जिला कारागार मऊ एवं राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।