आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव के पास बीती रात करीब 3 बजे दारू से लदी हुई डीसीएम पलट गई। बता दे कि दारू के ऊपर चोकर की बोरियों से रखकर उसे ढका गया था। गाड़ी पलटने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसमें आग लगा दी गई। गाड़ी पलटने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग पर काबू पाया।
आज सुबह जब गांव के लोग ट्रक के पास गए तो उन्हें ट्रक के पास जाने से रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरी ट्रक दारू से लदी हुई थी जिसको ऊपर से चोकर लादकर ढका गया था।