सिपाही की शर्मनाक हरकत, गरीब के ठेले पर किया पेशाब

Youth India Times
By -
0
विरोध पर दुकानदारों से उलझा, वीडियो वायरल


कानपुर। यूपी के पुलिस के सिपाही अपने ही विभाग की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सिपाही और दारोगा की हरकतों के चलते कई बार विभाग और उनके आला अधिकारियों को शर्मसार होना पड़ा है। ऐसा ही एक मामला कानपुर से भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक सिपाही पेशाब करते दिख रहा है। सिपाही ने पेशाब शौचालय में नहीं बल्कि बीच सड़क पर गरीब के ठेले पर की। इसको लेकर जब लोगों ने विरोध किया तो उल्टा सिपाही उनसे उलझ गया और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया और सिपाही पर जांच बिठाकर उसे सस्पेंड कर दिया। सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क चौराहे के पास सोमवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सिपाही की गुंडई साफ दिखाई दे रही है। दरअसल एक युवक गरीब के ठेले पर पेशाब कर रहा था। युवक को पेशाब करता देखकर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और दुकानदारों से बहसबाजी शुरू कर दी। युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गाली-गलौज देते हुए मारपीट भी की। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग एक्शन में आया। एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पुलिसकर्मियों को मामले में फंसता देखकर ग्वालटोली पुलिस ने किसी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिलहाल सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर जिस सिपाही का पेशब करते हुए वीडियो वायरल हुआ है वह डायल 112 में तैनात है। घटना वाले दिन सिपाही बिना वर्दी के शराब के नशे में था। सिपाही अपने साथी के साथ फास्ट फूड खाने आया था। जानकारी के अनुसार सिपाही नशे में इतना चूर था कि उसे होश ही नहीं था कि वह क्या कर रहा है। उसने ठेले के पास ही पेशाब करनी शुरू कर दी तो लोग नाराज हो गए। इस पर सिपाही और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)