शव को बांस की झाड़ी में फेंका, पुलिस ने मारी गोली
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास रविवार को सड़क किनारे बांस की झाड़ी में हत्याकर फेंके शहर कोवावाली इलाके के शाकिब (45) की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी को मुठभेड़ में सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का मृतक मामा लगता था, जिसकी लड़की से वह प्यार करता था। इसकी खबर उसे लग गई थी और वो इस रिश्ते का विरोध करता था, जिससे खफा होकर उसने प्लान के तहत हत्या कर दी थी। थानाध्यक्ष करंडा अपने सहयोगियों के साथ मैनपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का आरोपी मो. कमाल निवाासी तिसिऔता थाना तिसिऔता जनपद वैशाली, बिहार अपने प्रदेश की सीमा में भागने के फिराक में है। वह जमानिया पुल की तरफ जाने वाला है। तभी एक बाइक परमेठ की तरफ से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया गया तो वह मैनपुर से गोशन्देपुर की तरफ भागने लगा। इसकी सूचना थानाध्यक्ष करंडा ने कंट्रोल रूम को बताते हुए बड़सरा चौकी इंचार्ज अजय यादव को भी मोबाइल से सूचना दी। जहां पर एसओजी प्रभारी व चौकी इंचार्ज बड़सरा द्वारा गोशंदेपुर से मैनपुर की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान बाइक को आगे बढ़कर घेराबंदी की गई तो बदमाश दोनों तरफ से घिरा देख बाइक छोड़कर पुलिस फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई, जो बदमाश को गोली ली। इससे उसे पकड़कर उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया मैं अपने मामा की लड़की से प्यार करता था। मेरे मामा शाकिब इसका विरोध करते थे, जिन्हें रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया था। 25 नवंबर को मैं अपने मामा को विश्वास में लेकर करंडा क्षेत्र में गया। जहां गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी और नदी के किनारे लाश फेंक दिया था। पुलिस के मुताबकि आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस .315 बोर,एक बाइक और उसकी हत्या की निशानदेही पर चापड़ व मृतक का गमछा व कपड़ा बरामद कर लिया।