कोर्ट में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट और कुर्की की नोटिस जारी
रिपोर्ट: संजीव राय
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में पंजीकृत दुष्कर्म के मुकदमे में फरार चल अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर मुकामी पुलिस द्वारा मंगलवार को कुर्की कार्रवाई के लिए आरोपी के सैदपुर मोहल्ला स्थित घर पर नोटिस सपा की गई ।साथ ही उसके देश के बाहर होने की जानकारी पर पासपोर्ट निरस्त करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई ।
बता दें कि कस्बा के सैदपुर मोहल्ला निवासी निखिल कुमार पर दुष्कर्म जान से मारने की धमकी।आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वाह काफी दिनों से फरार चल रहा है । कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। कोर्ट द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश पारित किया गया है। अभियुक्त के न्यायालय में हाजिर न होने पर मंगलवार को विवेचक सब इंस्पेक्टर राज नारायण पांडे ने राजस्व कर्मियों और पुलिस फोर्स के साथ उसके घर पर नोटिस चश्मा किया साथ ही उसके बारे में जानकारी देने को लेकर सार्वजनिक स्थान तहसील, नगर पंचायत कार्यालय, आदि पर भी नोटिस चस्पा की गई। इस दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों से मुनादी कराई गई।पन्सेशन की वसूली अधोरोपित करते हुए तत्काल वसूली करें।