धार्मिक पुस्तक एवं अन्य सामग्रियों को पुलिस ने लिया कब्जे में
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पैसे की लालच में आकर एक महिला द्वारा ईसाई धर्म अपनाने की बात जब पति को पता लगी तो उसने इस मामले की पूरी जानकारी कप्तानगंज पुलिस को दे दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गुरूवार की सुबह पैसे की लालच देकर धर्मान्तरण करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से कुछ धार्मिक पुस्तकें और अन्य वस्तुएं बरामद की गयी है।
गोमती प्रसाद निवासी बिलारी गांव थाना कप्तानगंज ने गुरुवार की सुबह थाने में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले फिरतू राम के साथ ही सरस्वती देवी, कमला देवी व हिरौती देवी तथा तहबरपुर क्षेत्र के धनियाकुड़ी ग्राम निवासी रघुवीर कुमार एवं अहरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर निवासी सूरज कुमार की देखरेख में गांव के अलावा क्षेत्र के कई गांवों से बुलाए गए लोगों को पैसों का लालच देकर उनको इसाई धर्म अपनाने के लिए कोशिश की जा रही है। जिसमें गोमती प्रसाद की पत्नी विमला देवी भी शामिल है। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस देख मौके पर अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद लोग इधर-उधर दुबकने लगे। पुलिस ने मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकों एवं अन्य सामग्रियों को कब्जे में लेकर मामले की पुष्टि करने के बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने क्षेत्र के जिलादारगंज गांव के समीप इस मामले में आरोपित किए गए फिरतू राम, रघुवीर कुमार तथा सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।