रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने जनपद मुख्यालय के जीवन राम छात्रावास के मैदान में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन तथा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया की खादी ग्रामोद्योग का उत्थान मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रदर्शनी में 120 दुकानें लगाई गई हैं तथा यह प्रदर्शनी 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी। देशी और स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देना हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। लोकल फॉर वोकल और हर जिले का स्थानीय उत्पाद प्रत्येक देशवासी तक पहुंचे इसके लिए भाजपा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के उत्पादकों ने भी अपने उत्पाद की स्टॉल लगाए हुए हैं। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों की खादी संस्थाएं हैं जो अपने लोकल उत्पादों का विविध स्टॉल प्रदर्शित कर रही है। प्रदर्शनी में खादी के आधुनिक कपड़े कुर्ता शर्ट रेडीमेड वस्त्र डिजाइनर साड़ियां कालीन धार्मिक व साहित्यिक पुस्तक, बच्चों का सामान घरेलू सामान चमड़े के विविध सामान विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ आयुर्वेदिक दवाएं चंदन फेस पैक लेडिस सामान बाग देसी जड़ी बूटी निर्मित सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध है साथ ही किचन से संबंधित सभी सामान व अन्य जिलों के मशहूर प्रोडक्ट की सैकड़ो दुकान लगी हुई है। इस अवसर पर खादी संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह संतोष सिंह कृष्ण कांत राय सुमन यादव तूफान सिंह सुसिल सिंह आकाश मल्ल मलखान सिंह मोहम्मद अब्बासी सीताराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।