पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास हुई घटना, मां और भाई घायल
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया के पास दिन के स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी। स्कूटी पर सवार मृतक की मां और भाई घायल हो गये। घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 191 के पास हुई। वे लोग गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौला पहुंचाया गया है।
पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव निवासी रीना उम्र 19 वर्ष पुत्री हीरालाल, अपनी मां शोभा देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी हीरालाल, भाई नमन उम्र 13 वर्ष पुत्र हीरालाल को स्कूटी पर बैठाकर रिश्तेदारी जा रहे थे। वे पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर चढ़कर आगे ग्राम चकिया के पास नीचे उतरने वाले थे, तभी किसी वाहन ने स्कूटी में धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार रीना की मौत हो गयी। घायल मां और भाई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौला में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।