पीएम विश्वकर्मा योजना गांव के पारंपरिक रोजगार हुनर और कौशल को बढ़ावा देने की योजना-नूपुर अग्रवाल

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित कार्यक्रम मधुबन के पांती गांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना गांव के पारंपरिक रोजगार हुनर और कौशल को बढ़ावा देने की योजना है। इस योजना के तहत गांव-गांव के विभिन्न पारंपरिक कारीगरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा साथ ही साथ पारंपरिक कारीगरों को समृद्ध किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से पारंपरिक कारीगरों को समर्थ बनाना, सक्षम बनाना व समृद्ध बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के लिए 13000 करोड़ रुपए अलग से आवंटित की है। इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों को एक सप्ताह और 15 दिन का प्रशिक्षण कैटिगरी वाइज देकर उन्हें और भी कुशल बनाने का कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद उपयोग में आने वाले टूल किट का भी प्रोत्साहन के रूप में वितरण किया जाएगा। उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत की जाएगी साथ ही साथ उन्हें एक क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा। सारी ट्रांजैक्शन डिजिटल माध्यम से ही की जाएगी। साथ ही साथ सरकार इनके द्वारा बनाए गए वस्तुओं का मार्केटिंग की भी संपूर्ण व्यवस्था करेगी। इस योजना के तहत एक लाख से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकेंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय,आकाश मल्ल प्रताप मल्ल सुरेंद्र मल्ल रत्नेश प्रदीप राकेश राजभर सूर्यभान राजभर सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)