आजमगढ़: ‘हलाल’ को लेकर जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंची अधिकारियों की टीम

Youth India Times
By -
0
किया सघन निरीक्षण, सामान किया जब्त
आजमगढ़। हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण भण्डारण वितरण एवं विक्रय पर (निर्यातक के लिए निर्यात हेतु उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोडकर) प्रतिबन्ध के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में अभियान चलाकर आज आजमगढ़ स्थित प्रतिष्ठान सम्पूर्ण बाजार, फोर पिलर एवं मुबारकपुर स्थित इरमा ट्रेडर्स तथा अमिलो स्थित किराने की दुकान, अम्बारी व फूलपुर स्थित किराने के प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। अमिलो स्थित एक किराने के प्रतिष्ठान पर हलाल प्रमाणन युक्त बाम्बे बिरयानी मसाला व मुबारकपुर स्थित इरमा ट्रेडर्स से मेहरान ब्राण्ड बिरयानी मसाला का नमूना संकलित किया गया तथा 81 पैकेट हलाल प्रमाणन युक्त मसाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जब्त किये गये, जिनका मूल्य रू0 6480/- है। सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु उक्त नमूनें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देश दिये गये कि वे हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण भण्डारण वितरण एवं विक्रय (निर्यातक के लिए निर्यात हेतु उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोडकर) कदापि न करें। इस पर अधिसूचना संख्या- एफ0एस0डी0ए0/खाद्य /2023/6145 दिनांकः 18.11.2023 के द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया है। यह प्रमाणन खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियमावली 2011 के मूल मंशा के विरूद्ध है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। निरीक्षण को दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के टीम में राम बुझावन चौहान, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, कीर्ति आनन्द, लालमणि यादव, अमर नाथ, प्रेमचन्द्र, संजय कुमार सिंह, रामचन्द्र यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)