दादी और पिता को दिया सफलता का श्रेय
आजमगढ़। पल्हना ब्लॉक के इस्माइलपुर भरथीपुर ग्राम निवासी डॉ. संतोष कुमार का चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। गत सप्ताह आये परिणाम से समस्त ग्राम में खुशी की लहर है।
डॉ संतोष कुमार ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से एम. ए. इतिहास में टॉप करने पर 2011 में राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा प्रोफेसर शूरा दारापुरी के निर्देशन में अपना शोध कार्य 2018 में पूर्ण किया। अमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में शिक्षण करते हुए यह सफलता अर्जित की। डॉ संतोष कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी स्व. धन्जी देवी और पिता स्व. सुखलाल राम को देते हैं। माता सुदामी देवी, पत्नी सुनीता, पुत्री सांची, भाई दीपक कुमार शोध छात्र जे.एन.यू, दिनेश कुमार और बहन संगीता, ज्योति ने खुशी व्यक्त की।
शिक्षक गुरु जितेंद्र पांडे, राम रतन सिंह, राम दुलार चौहान, दिनेश यादव, बृजेश सिंह, मित्र राहुल, राकेश और सुनील मास्टर, बेचू कुमार, अखिलेश, ननकु, जीतेंद्र, जय प्रकाश तथा अग्रज कैलाश नाथ, श्यामदीन राम, श्रीकिशन, प्रेमसागर, सुदर्शन सिंह, रामानुज सिंह और दिनेश सिंह तथा विशेष रूप से ग्राम प्रधान मुकेश कुमार सहित समस्त ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।