आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में मनाया गया उर्दू दिवस

Youth India Times
By -
0
हर साल 9 नवंबर को अल्लामा इकबाल के यौमे पैदाइश के मौके पर मनाया जाता है यह उत्सव



आजमगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए, आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल ने उर्दू दिवस के उत्सव का आयोजन किया। इस मुक्तक कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने भाषा, साहित्य और संस्कृति को महत्त्वपूर्ण रूप से समझा। यह उत्सव हर साल 9 नवंबर को अल्लामा इकबाल के यौमे पैदाइश के मौके पर मनाया जाता है, जो उर्दू भाषा के प्रशंसकों के बीच एक महत्त्वपूर्ण दिन है। इस अवसर पर, आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं, भाषण, बैतबाजी और कविता पाठ आयोजित किए गए।
उर्दू भाषा के महत्त्व को समझाने के लिए विद्यालय के अध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमें छात्रों को भाषा के महत्त्व को समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने कहा, भाषा हमारे संस्कृति और विरासत का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। उर्दू दिवस के माध्यम से हम छात्रों को हमारी भाषा, साहित्य और संस्कृति को समझने का अवसर दे रहे हैं। प्रधानाचार्या रूपल पांड्या और उप- प्रधानाचार्या रुना खान ने आयोजन में शिरकत करने वाले सभी अध्यापकों, छात्रों और स्टाफ को इस सफल आयोजन के लिए सम्मान देते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)