यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई -अपर जिलाधिकारी

Youth India Times
By -
0
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों में कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रमुख चौराहो का चौड़ीकरण, ब्लैक स्पॉट एवं गति सीमा संकेतक चिन्ह मानक के अनुरूप लगायें, जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो, सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क पर जो भी वाहन चल रहें हैं नियमानुसार चलाए जाय तथा इसका विशेष ध्यान दें कि हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन फिटनेस तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न हो, इसके अलावा चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा तथा वाहन स्टैंड पर ही पार्क कराए जाएं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। वहीं ऑटो, ई रिक्शा को रूट चार्ट के अनुसार चलवाएं जाने के निर्देश यातायात निरीक्षक को दिए गए। चिकित्सा जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी ली गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस निर्धारित समय के अन्दर पीडित तक पहुंच जाती है। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में व्यक्तिगत एम्बुलेंस चलाने वालों का अभियान चलाकर जांच कराये कि उनकी एंबुलेंस वाहन की फिटनेस तथा एंबुलेंस से जुड़ी सुविधा वाहन में उपलब्ध है या नहीं अगर नहीं है तो संबंधित एंबुलेंस वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बेसिक शिक्षा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों में समय-समय पर कराते रहें, जिससे बच्चे सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक हो तथा भविष्य में किसी दुर्घटना के शिकार न बने, इसके अलावा इस बात का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए कि जो बच्चे व्यक्तिगत वहां से स्कूल आते हैं और उनकी उम्र कम है या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो अभिभावक की बैठक में इसकी जानकारी अभिभावक को अवश्य दें। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर क्षेत्र में निराश्रित पशुओं को पकड़कर गोआश्रय स्थलों में रखने के भी निर्देश दिए गए। यातायात निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गों से लिंक रोड जुड़े हैं यदि उन जुड़े लिंक रोडो में ब्रेकर बन जाएं तो दुर्घटना काफी कम हो सकती है, अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की यथाशीघ्र राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े लिंक रोडों पर ब्रेकर, गति सीमा, संकेतक चिन्ह को मानक के अनुरूप लगायें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित थानों के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं का पिछले दो-तीन वर्षों का आकलन कर ले जिससे पता चल जाएगा कि किन कारणों से दुर्घटना हो रही है, उस कर्मियों को दूर करा लें। इसके साथ ही उन्होंने समिति से जुड़े सभी सदस्यों को से कहा कि यदि सड़क सुरक्षा के नियमों का गंभीरता से ध्यान दिया जाए तो काफी हद तक सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है।
बैठक के दौरान सहायक परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता आर.एन. सिंह यादव, एन.एच.ए.आई. धनंजय मौर्य, यातायात निरीक्षक श्याम शंकर पांडे, ए.आर.एम. हरिशंकर पांडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)