आजमगढ़ : करेंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
विद्युत पोल से टूटे हुए तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

आजमगढ़। खेत में धान की सिंचाई कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण संविदा कर्मी द्वारा सुबह में अखबार बांटने का भी काम किया जाता था।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खड़गपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष राय पुत्र भगवत राय रविवार को दिन में लगभग 11:30 बजे अपने खेत में धान की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान विद्युत पोल से टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। प्राथमिक उपचार हेतु उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज टीकरगढ़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि संतोष राय एक मेहनती और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह सुबह समाचार पत्र का भी वितरण करते थे। उनकी मौत से उनकी पत्नी आशा 42 वर्ष और पुत्र आनंद 15 व पुत्री पल्लवी 12 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)