स्केटिंग अभ्यास से वापस आ रहा था
लखनऊ। जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह स्केटिंग अभ्यास के बाद जनेश्वर मिश्रा पार्क से वापस आ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है। ईओडब्ल्यू में तैनात श्वेता श्रीवास्तव लंबे समय तक कमिश्नरेट में तैनात रही हैं। उनका 12 साल का बेटा नामिश सुबह जनरेश्वर मिश्रा पार्क में स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करने आया था। गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि नामिश जब प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था तभी पिपराघाट रोड पर एक सफेद रंग की कार ने उसको टक्कर मार दी थी। हादसे में नामिश की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।