कहा बेटी के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, बुलडोजर चलाने की किया मांग
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के वैशपुर गांव में 29 नवंबर की रात में ग्रामीणों द्वारा मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी। साथ ही कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर कई आरोप लगाया था। वहीं अब इस मामले में भाजपा नेता कन्हैया निषाद वैशपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। भाजपा नेता कन्हैया निषाद ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया बुझाया। कन्हैया निषाद ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रथम दृष्टया अतरौलिया थाने की पुलिस की गलती नजर आ रही है। मामला तीन-चार दिन से चल रहा है यदि पुलिस पहले ही उचित कार्रवाई करती तो शायद आज यह नौबत नहीं आती। कन्हैया निषाद ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार से बात करने पर पता चला कि निषाद परिवार की बेटी को 2 घंटे तक घर के अंदर बंद करके उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। अतरौलिया थाने की पुलिस की गलती की वजह से आज एक गरीब परिवार को इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। कन्हैया निषाद ने आगे बताया कि इस मामले में मेरी पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले में धारा 376 और पोक्सो ऐक्ट की बढ़ोतरी की जाएगी। भाजपा नेता कन्हैया निषाद ने यह भी मांग किया कि जिस तरह से हर जगह अपराधियों पर बाबा का बुलडोजर चलता है उसी तरह से यहां पर भी बुलडोजर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की भी मांग की। वहीं समाजसेवी लक्ष्मी चौबे ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए।