शासन ने तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती के लिए किया निर्देशित
आजमगढ़। जनपद में लंबे समय से तैनात चार डॉक्टरों का शासन ने गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया है। मंडलीय अस्पताल के सर्जन डॉ. संतोष गुप्ता का स्थानांतरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी में परामर्शदाता के पद पर किया गया है। इसके साथ ही उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. दयाशंकर लाल का एसएसपीपी जिला चिकित्सालय वाराणसी में परामर्शदाता पद पर, सीएचसी देवगांव के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेषक द्विवेदी का लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर व पीएचसी चेवार में तैनात डॉ. समीर कुमार का लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती के लिए निर्देशित किया है।