वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, एक हिरासत में
लखनऊ। लखनऊ में निकाह में बग्घी पर चढ़कर फायरिंग कर रहे युवक का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। पुलिस आरोपी नहीं मिलने पर उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह के मुताबिक जंबुरखाना निवासी दानिश का निकाह शनिवार को था। बारात लालबाग पैलेस पहुंची थी। बग्घी पर दानिश के साथ उसका छोटा भाई राज भी था। जिसने गेट के पास पहुंच कर बग्घी रुकवाने के बाद लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड गोली चलाई। इस दौरान बारात में शामिल हुए किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकार्ड कर लिया था। यही वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि वीडियो वायरल होने का पता चलते ही राज भाग निकला। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर ली गई है। लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेज दी गई है। राज के भाई दानिश से पूछताछ की जा रही है।