पत्नी की एक गलती बनी घटना की वजह
बिजनौर। यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद ही बच्चे को लेकर थाने पहुंच गया। जहां उसने बताया कि पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। इसी कारण उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। उधर मृतका की मां ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक फरहानाज का निकाह पांच साल पहले नगीना गांव के बदलोपुर मठेरी के रहने वाले सलमान के साथ हुआ था। युवक करीब डेढ़ साल से घर जमाई बनकर ससुराल में ही रह रहा था और नौकरी के सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता था। ये घटना नहटौर कस्बे के मोहल्ला छापेग्रान की है। जहां मंगलवार को अचानक एक शख्स गोद में बच्चा लिए थाने पहुंच गया। वहां जब थाना प्रभारी ने उससे काम पूछा तो युवक ने बताया कि उसने अपनी बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी है। शव अभी भी घर में पड़ा हुआ है। युवक ने बताया कि वह पत्नी और बेटे को पुणे ले जाना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी तैयार नहीं थी। युवक ने ये भी बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक भी था। वहीं दूसरी ओर महिला की मौत की खबर होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि फरहानाज ने बिन बताए जेवर मायके वालों को दे दिए थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे गुस्से में आकर सलमान ने फरहानाज की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की मां ने बताया कि फरहानाज तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी छोटी बहन की शादी अभी आठ दिन पहले ही हुई थी। जिसके चलते घर में खुशी का माहौल था। लेकिन मंगलवार को ये मातम में बदल गया।