बृजेश सिंह को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने किया ऐलान

Youth India Times
By -
2 minute read
0
मंत्री बनाये जाने को लेकर फिर बताई समय-सीमा
गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बाहुबली बृजेश सिंह को गाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बातचीत चल रही है। सर्किट हाउस पहुंचे सुभासपा प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद उन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्रालय दिया जा सकता है। उनके पास गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था। उन्होंने चेताया कि अगर वह दिसम्बर तक प्रदेश सरकार में मंत्री नहीं बने तो ‘बड़ा खेल’ करेंगे। कांग्रेस के अलावा सपा और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने भी उनसे सम्पर्क किया है। नेशनल हेराल्ड मामले में छापेमारी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ईडी और सीबीआई को काम नहीं करने दिया गया।
माफिया बृजेश सिंह को हाल ही में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने चंदौली जिले में 37 साल पहले एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में उन्हें बरी करने के खिलाफ दाखिल अपील खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में अधीनस्थ अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए बृजेश सिंह समेत नौ आरोपियों को दोषमुक्त करते हुए उन्हें सजा देने से इनकार कर दिया था। हालांकि इसी मामले में हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह के साथ आरोपी बनाए गए चार आरोपी देवेंद्र सिंह, वकील सिंह, राकेश सिंह और पंचम सिंह को आजीवन कारावास की सजा दी है। ये चारों आरोपी भी बृजेश सिंह के साथ अधीनस्थ अदालत से बरी हो गए थे। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि इन चारों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त आधार है इसलिए इन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाती है। हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि इन चारों आरोपियों को छोड़ जाना सही नहीं था। एक ही परिवार के सात लोगों की सामूहिक हत्या में इन्हीं चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025