आजमगढ़: यूपी के टॉप टेन माफिया कुंटू सिंह की हुई पेशी

Youth India Times
By -
1 minute read
0
विभिन्न मामलों में अदालत में हुआ हाजिर
आजमगढ़। कासगंज जेल में बंद डी-11 गैंग के सरगना माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। कुर्क जमीन की तीन बार खरीद-फरोख्त करने समेत विभिन्न मामलों में भी कुंटू सिंह आज कोर्ट में हाजिर हुए। वर्ष 2008 में 14 ए गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त जमीन की तीन बार खरीद-फरोख्त मामले में यूपी के टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के विरुद्ध जीयनपुर थाने में धारा 419, 420, 467, 468 मुकदमा दर्ज किया था। वहीं विभिन्न आपराधिक कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। विभिन्न अदालतों में मुकदमा चल रहा है, उसमें भी पेशी हुई। जिले की सगड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में ध्रुव कुमार सिंह कासगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। विवेचक के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय ने तलब किया था। इसी के चलते आज न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 24 हर्ष आनंद की अदालत में हाजिर हुए। अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेकर माफिया कुंटू सिंह को जेल में भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)