पेंशन योजना के तहत अधिक प्रयास कर आवेदनों की संख्या को बढ़ाने के लिए निर्देश
पुलिस विभाग की तत्परता के कारण विगत 3 वर्षों में इस वर्ष अपराध में हुई कमी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ. मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश अनिल राजभर जी की अध्यक्षता में केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, 3 करोड़ से ऊपर निर्माण कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत खेल के मैदान हेतु कुल 101 जगह का चिन्हांकन किया गया। जिसमें से 84 जगह पर खेल के मैदान बनाए गए हैं। अमृत सरोवर में 645 ग्राम पंचायत में से 309 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों निर्माण हेतु जगहों चयन किया गया जिसमें से 207 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 15 रुरल हॉट का निर्माण कराया गया है, जिससे आसपास के लोगों को इससे काफी लाभ मिला है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 645 सामुदायिक शौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसको शत् प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है एवं 604 सामुदायिक शौचालय को स्वयं सहायता समूह को हैंडोवर भी कर दिया गया है। जनपद में 310 पंचायत भवन के सापेक्ष 302 पंचायत भवनों का निर्माण हो चुका है एवं 08 पंचायत भवन निर्माणधीन है। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने जनपद के प्रत्येक गौशालाओं में गायों की संख्या एवं भूसे की उपलब्धता की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि हर घर जल योजना के तहत पाइपों की वायरिंग के दौरान सड़कों को तोड़कर उसे उसी हालत में छोड़ दिए जाने की शिकायत मिल रही है उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप को इस प्रकार की शिकायत न मिलने के निर्देश दिए एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो संस्था ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रही है उसके खिलाफ जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। वन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पौधा रोपण के उपरांत उसकी रक्षा हेतु विधायको, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों को पौधों की रक्षा हेतु गोद लेने की बात कही एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पौध रोपण के उपरांत उसकी रक्षा करने के भी निर्देश दिए। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने छात्रवृत्ति योजना में पिछले वर्ष कितने आवेदन प्राप्त हुए के बारे में जानकारी लेते हुए उसमें से कितने बच्चे छात्रवृत्ति योजना से वंचित रह गए इसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वृद्धा पेंशन योजना में सभी पेंशन धारकों के खातों में पेंशन समय से उपलब्ध कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। निराश्रित पेंशन योजना के तहत जनपद में लाभार्थियों की संख्या कम होने पर माननीय मंत्री जी ने कैंप लगाकर आवेदनों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद में ऐसे दिव्यांग जिनको पेंशन नहीं मिलती के बारे में जानकारी ली एवं दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदनों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि कुष्ठ रोगियों हेतु सरकार ने एक बहुत ही अच्छी पेंशन योजना शुरू की है, परंतु इसके आवेदक बहुत ही कम है इसलिए इसमें अतिरिक्त प्रयास कर कुष्ठ रोगियों को योजना का लाभ दिलाए। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय महिला आईटीआई में कार्य की प्रगति काफी खराब पाई गई। कार्यदाई संस्था के अधिकारी ने बताया कि 12.60 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष 6.30 करोड़ की धनराशि प्राप्त प्राप्त हुई है एवं शेष धनराशि हेतु एनओसी भेज दी गई है। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने जनपद में प्रत्येक निर्माणधीन कार्यों को एक-एक कर समीक्षा की एवं सख्त निर्देश दिए की निर्धारित अवधि के दौरान ही निर्माण कार्य पूरा कर लें। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए निर्माण कार्य में जितने मजदूर कार्य कर रहे हैं उनका श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर पंजीकरण अवश्य कराए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ही कराए एवं निर्माण के दौरान आवागमन की सुविधा पर विशेष ध्यान दें, जिससे आवागमन बाधित ना हो। मा0 मंत्री जी ने मार्च तक जितने निर्माण कार्य पूरे होने हैं उनको फरवरी माह तक पूर्ण कर उसका उद्घाटन माननीय मंत्री, विधायक या जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की जनपद की ऐसी समस्त सड़कों की सूची तैयार करें जो अत्यधिक खराब स्थिति में है और उसको ठीक कराए। इस दौरान उन्होंने मंडी की सड़कों की स्थिति काफी खराब होने पर उसको चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी ने जनपद के 3 करोड़ से ऊपर की लागत से निर्मित सड़कों की सूची तैयार कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने एवं खराब होने की स्थिति में ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। बैठक में एफडीआर तकनीकी से जनपद के 16 सड़कों का निर्माण कराया जाना है। जिसमें से 7 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मा0 मंत्री जी ने जल्द से जल्द सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यकारी संस्था को दिए। इस दौरान उन्होंने विशेष कर जनपद के सभी सड़क जो खराब स्थिति में है उसको ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में डकैती, अपराध, लूट, हत्या, बलवा एवं वाहन चोरी सहित अन्य मामलों में इस वर्ष अपराध सबसे कम रहा हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत जनपद में कुल 5484 सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है एवं सभी थानों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इससे अपराध के मामलों में काफी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि आईजीआरएस में विगत 4 महीनो में लगातार मऊ पुलिस प्रथम स्थान पर रही है। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने पुलिस विभाग की प्रशंसा की एवं उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के दौरान उत्तर प्रदेश का लॉयन ऑर्डर की काफी प्रशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान वहां के लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की बहुत प्रशंसा की गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।