रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जनपद स्थित हास्पिटलों के परिसर में स्थापित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षक करते हुये छापेमारी की कार्यवाही की गयी, जिसमें ऋषि फार्मेसी (मंगलम क्लिनिक), निकट फातिमा चौराहा, चेरियन हास्पिटल, निकट जिला चिकित्सालय, गुप्ता फैक्चर क्लिनिक, निकट जिला चिकित्सालय में जांच के दौरान ऋषि फार्मेसी (मंगलम क्लिनिक), निकट फातिमा चौराहा से संदिग्ध औषधियों तथा फूड सप्लिमेंट के कुल 03 का नमूने संग्रहित किये गये। जांच रिपोर्ट को अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त (औषधि), आजमगढ मण्डल, आजमगढ़ को प्रेषित कर दिया गया। संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पश्चात प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान राघवेन्द्र सिंह औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार राना तथा सत्यराम यादव उपस्थित रहे।